जालंधर (Exclusive): पंजाब के जालंधर में आज एक जरूरी ऐलान किया गया है। दरअसल, आज जालंधर की कुछ दुकानों पर तालें लगे रहेंगे।
डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला के उपलक्ष्य में मांस-मीट और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जारी आदेश में कहा गया है कि 28 सितम्बर को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोढल मंदिर परिसर के 1 कि.मी. के दायरे में आने वाली मांस और शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह आदेश मेला क्षेत्र श्री चिंतपूर्णी मंदिर से श्री सोढल मंदिर, देवी तालाब मंदिर चौक से श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर और सईपुर चौक से श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तक लागू होगा।
उन्होंने कहा कि भक्तों की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे इसलिए शराब व मांस की जुकानों को बंद करना जरूरी है। बता दें कि हर साल मनाए जाने वाले सोढल मेले में लाखों श्रद्धालु भक्त बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं। मेला 2-3 दिन पहले ही शुरु हो जाता है और भक्तों का तांता लग जाता है।