Sunday, July 27, 2025
HomeLatestGood News... एशियन्स गेम्स में भारत को मिला एक...

Good News… एशियन्स गेम्स में भारत को मिला एक और Medal, नेहा ठाकुर ने दिलाई कामयाबी

नई दिल्ली (Exclusive): भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश के लिए एक दर्जन मेडल जीत ल‍िए हैं। वहीं, भारत की नेहा ठाकुर ने सेल‍िंग तीसरे द‍िन भारत को पहला मेडल द‍िलाया।

बता दें कि 17 साल की नेहा ठाकुर ने चीन के हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में नौकायन की लड़कियों की डिंगी-ILCA4 स्पर्धा में रजत पदक जीता।

ठाकुर का नेट स्कोर – 27 – अंतिम विजेता, नोपासोर्न खुनबूनजन से काफी कम था। थाई नाविक ने 16 अंक अर्जित किए। वहीं, केइरा मैरी कार्लाइल 28 के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

भारत के 2 गोल्ड समेत हुए अब तक हुए एक दर्जन पदक

– निशानेबाज मेहुली घोष, रमिता जिंदल और आशी चौकसे ने10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारत को सिल्वर दिलाया।
– अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स रोइंग में सिल्वर अपने नाम किया। इसके अलावा बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग) में कांस्य और मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग) ने भारत को सिल्वर दिलाया।
– उधर, रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग) में ब्रॉन्ज जीता।
– ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
– आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
– परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
– ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
– अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
– महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
– नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी – ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर

spot_img