Monday, February 24, 2025
HomeLatestविजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, इस पूर्व मंत्री को...

विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, इस पूर्व मंत्री को जारी किया लुक आउट नोटिस, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

पंजाब (Exclusive): विजिलेंस ब्यूरो ने प्लाट में धांधली मामले में पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर शिंकजा कसते हुए लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है।

बता दें कि मनप्रीत बादल सहित 6 अन्य के खिलाफ ‘अवैध रूप से’ प्लॉट खरीदने का आरोप है। इस मामले में उनपर आपराधिक और भ्रष्टाचार का केस भी दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मनप्रीत सिंह बादल को गिरफ्तार करने के लिए फार्म हाउस पर छापा मारा।

चूंकि अभी तक मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी नहीं हुई है इसलिए विभाग ने देश के हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया है ताकि वह देश से बाहर न जा सकें।। विजीलेंस अधिकारियों ने कहा कि मनप्रीत का पिछले 2 महीनों से कोई अता-पता नहीं था। हालांकि उनके नजदीकियों के ठिकानों पर नजर रखी जा रही है।

गौरतलब है कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार हुए लोगों ने कहा कि पूर्व मंत्री ने बठिंडा विकास प्राधिकरण (बीडीए) के अधिकारियों के साथ मिलीभगत की, जिन्होंने 2021 में बोली प्रक्रिया में जनता की भागीदारी को रोकने के लिए फर्जी नक्शे अपलोड किए।

spot_img