मथुरा: पूरे देश में शनिवार को राधाष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। इस बीच, मथुरा से दुखदायी खबर सामने आई है। बरसाना में अलग-अलग कारणों से एक महिला समेत दो बुजुर्गों की मृत्यु हो गई। ज्यादा भीड़ होने के चलते यह हादसा हुआ है।
पुलिस प्रवक्ता एवं निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे बरेली के श्यामगंज, फर्नीचर मंडी, चिकलापुर निवासी शोभा पत्नी हरप्रसाद को बरसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था।
डाक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक, ऐसा भीड़ के दबाव के चलते सांस फूलने से हुआ है। वहीं दूसरी तरफ एक अन्य श्रद्धालु का शव सुदामा चौक के समीप पर्यटन सुविधा केंद्र से कुछ दूरी पर मिला।
एक दिन पहले शुक्रवार को लाखों की संख्या में भक्त नतमस्तक होने पहुंचे थे। देर शाम को भीड़ के दबाव में तीन महिला श्रद्धालु बेहोश हो गई थीं। पुलिसकर्मी जल्द ही उन्हें मंदिर परिसर से बाहर लेकर निकले। हालांकि उपचार के बाद उन्हें वापस भेजा गया।