

अमृतसर (Exclusive): पंजाब उत्तरी राज्यों की अंतर-राज्य परिषद की महत्वपूर्ण बैठक की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इस मीटिंग में लंबित अंतर-राज्य मुद्दों पर चर्चा की जाती है।
आज पंजाब भाजपा की प्रेसवार्ता हुई, जिसमें सुनील जाखड़ ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नॉर्थ जोनल मीटिंग का हिस्सा बनेंगे। वह 26 सितंबर को अमृतसर का दौरा करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री व काउंसिल के चेयरमैन अमित शाह 26 सितंबर को होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह पंजाब के लिए कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। हालांकि देखना यह होगा कि उनका फैसला पंजाब के लिए कितना लाभदायक सिद्ध होगा।
गौरतलब है कि दुनिया भर में सिखों के लिए एक प्रतिष्ठित धार्मिक स्थान, ऐतिहासिक शहर अमृतसर साहिब को इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए स्थल के रूप में चुना गया है। बैठक में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मुख्यमंत्री व प्रतिनिधि शामिल होंगे।