जालंधर (Exclusive): हिमाचल प्रदेश के माता चिंतपूर्णी दरबार से एक दंपत्ति की पिटाई का मामला सामने आया है। दरअसल, जालंधर राजा गार्डन के रहने वाले 70 वर्षीय रत्न ठाकुर अपनी पत्नी कला देवी के साथ 17 सितंबर को माता चिंतपूर्णी दर्शन के लिए गए थे, जहां उनसे मारपीट की गई।
बताया जा रहा है कि वह लिफ्ट द्वारा दर्शन के लिए ADB लाइन में खड़े थे, ताकि पर्ची बनवा सके। इसी दौरान धक्का-मुक्की के कारण उनकी पत्नी साइड में खड़ी हो गई। मगर, एक व्यक्ति ने बदसलूकी करते हुए उनकी पत्नी को लाइन में लगने के लिए कहा। जब उन्होंने ऐतराज जताया तो उस व्यक्ति ने रत्न ठाकुर को कमीज से पकड़ लिया। उनकी पत्नी कला देवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें थप्पड़ मारे गए। इससे दोनों के दांतों से खून बहनें लगा।
पीड़ित ने कहा कि जब मौके पर लोग इकट्ठा हुए तो वो व्यक्ति अपने साथियों सहित भाग खड़ा हुआ। इस मामले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने प्रदेश प्रधान किशनलाल शर्मा के साथ एडीशनल डिप्टी कमिश्नर वरिंदरपाल सिंह बाजवा को हिमाचल सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।
रत्न ठाकुर ने थाना चिंतपूर्णी में शिकायत भी दर्ज करवाई। जब पुलिस अधिकारियों ने वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों से CCTV फुटेज मांगी तो कहा गया कि कैमरे 2 दिनों से खराब हैं। वह पुलिस के कहने पर एम.एल.आर. कटवाने सिविल अस्पताल गए लेकिन वहां डॉक्टर नहीं था और उन्हें अगले दिन आने के लिए कहा गया। मगर, पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण वो जालंधर लौट आए।
किशनलाल ने हिमाचल सीएम से माता के दरबार में मारपीट की घिनौनी हरकत करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि लिफ्ट की आड़ में शुरू किए कारोबार को तुरंत बंद किया जाए।