

पंजाब (Exclusive): हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के बारे में टिप्पणी के बाद मास्टर सलीम विवादों में घिर गए हैं। माफी मांगने के बाद भी आए दिन उन्हें किसी ना किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
दरअसल, मास्टर सलीम द्वारा की गई टिप्पणी से हिंदू भक्त की धार्मिक भावनाएँ आहात हुई है और भक्तों द्वारा उनका लगातार विरोध किया जा रहा है। जालंधर कैंट में 24 सितंबर को आयोजित एक जागरण में मास्टर सलीम को बुलाया जा रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें बायकाट करने की मांग की जा रही है।
जालंधर बॉयकॉट मास्टर सलीम के पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस ने मां भगवती और उनके पुजारियों के बारे में विवादित टिप्पणी की हो वो मां भगवती के दरबार में सच्चे मन से आराधना क्या करेगा। दोबारा गलती के लिए जिम्मेवार कौन होगा?
मास्टर सलीम ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि मास्टर सलीम ने नकोदर के मंच से कहा था,” मैं चिंतपूर्णी दरबार गया, पुजारी जी ने माता रानी के दर्शन अच्छी तरीके से कराए और फिर मुझे आरती दी, मैंने आरती ली। इसके बाद उन्होंने मुझे कहा कि आइए बैठते हैं, फिर उन्होंने कहा कि यह तो हो गई मां की बात, मां ने तुम्हें आर्शीवाद दे दिया, अब सुनाओ मेरे पिऊ दा कि हाल है, यानी बाबा मुराद शाह का क्या हाल है।”