![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
कपूरथला (Exclusive): ढिल्लों बर्दस सुसाइड केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने एसएचओ नवदीप सिंह सिद्धू के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।
जानकारी के मुताबिक, डीजीपी यादव ने एसएचओ को उनके पद से डिसमिस कर दिया है। नवदीप को पंजाब पुलिस की नौकरी से निकालने की पुष्टि खुद कपूरथला के एसपी ने की है।
डीजीपी द्वारा लिए गए सख्त एक्शन के बाद परिवार दोनों भाईयों के अतिम संस्कार के लिए भी मान गया है। बताया जा रहा है कि जश्नबीर का अंतिम संस्कार जालंधर के मॉडल टाउन श्मशानघाट में शाम 4 बजे किया जाएगा।
गौरतलब है कि जश्नबीर और उनका भाई मानवजीत ढिल्लों ने एसएचओ नवदीप सिंह और उनकी टीम द्वारा की गई बतमीजियों से तंग आकर नहर में छलांग लगा दी थी। जश्नबीर की लाश कुछ दिन पहले ही मिल गई थी।