मुंबई (Exclusive): नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान आधिकारिक भोज के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्राध्यक्षों, शासनाध्यक्षों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिए गए निमंत्रण पर विवाद खड़ा हो गया क्योंकि ‘इंडिया’ शब्द को ‘भारत’ से बदल दिया गया। वहीं, बॉलीवुड स्टार्स भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश का नाम कुछ भी हो, उसके लोग हमेशा एक ही रहेंगे। मंगलवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान जैकी दादा से इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की चर्चा पर उनकी राय पूछी गई।
इसपर जैकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”भारत बोलना कोई बुरी बात तो नहीं है। इंडिया है तो भारत ही, भारत है तो इंडिया है। मेरा नाम जैकी है, मुझे कोई जॉकी बोलता है, कोई जैकी बोलता है। मेरे नाम को इतना तोड़ देते हैं पर मैं नहीं बदलूंगा। हम कैसे बदलेंगे? नाम बदलेंगे हम थोड़ी बदलेंगे। नाम बदल सकते हैं लेकिन हम नहीं बदलेंगे।”
भारत पर अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत
जैकी के बयान से एक दिन पहले अमिताभ बच्चन के ताजा ट्वीट ने फैन्स का ध्यान खींचा। उन्होंने लिखा, “भारत माता की जय,” नाम परिवर्तन के लिए अपना समर्थन दिखाते हुए। वहीं, कंगना रनौत ने भी नाम परिवर्तन पर खुशी जताई और कहा कि इस बात से खुश हूं कि देश आखिरकार अपना ‘गुलामी’ का नाम छोड़ रहा है।’
गौरतलब है कि पारंपरिक ‘भारत गणराज्य के राष्ट्रपति’ के बजाय, ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया गया, जिससे राजनीतिक हलकों में अटकलें शुरू हो गईं, खासकर विपक्षी भारत गठबंधन के सदस्यों के बीच।