Saturday, April 19, 2025
HomeLatestपंजाब सरकार ने जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव...

पंजाब सरकार ने जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव किए स्थगित, पढ़ें पूरी खबरे

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब मेंजिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव करवाने की अधिसूचना को सरकार ने वापिस ले लिया है। आज जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, पंचायतों के चुनाव 31 दिसंबर तक होंगे लेकिन जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव फिलहाल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।

बता दें कि पंजाब में 23 जिला परिषदें और 153 पंचायत समितियां हैं, जिनमें चुनाव किए जाने थे। सूत्रों के अनुसार, अब निकाय चुनाव अगले साल आयोजित किए जाएंगे। आप सरकार सभी ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव को दोबारा करवाना चाहती थी, ताकि उन्हें अलग से आदर्श आचार संहिता न लानी पड़े।

पिछली अधिसूचना 10 अगस्त को जारी की गई थी, जिसके मुताबिक ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग द्वारा निकाय चुनाव 25 नवंबर और पंचायत चुनाव 31 दिसंबर तकहोने थे। मगर, सरकार ने अधिसूचना के उस हिस्से को वापिस ले लिया, जिसमें जिला परिषद के चुनाव की तारीखें बताई गई हैं।

गौरतलब है कि मुक्तसर जिला परिषद के अध्यक्ष ने इस अधिसूचना को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। इन दोनों ग्रामीण निकायों ने चुनौती दी थी कि चुनाव इनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले करवाया जा रहा था क्योंकि इन निकायों का 5 साल का कार्यकाल पहली बैठक से शुरू होता है, हालांकि इन निकायों के चुनाव 19 सितंबर, 2018 को हुए थे।

spot_img