जालंधर (Exclusive): काफी देर से होंडा की नई SUV का इंतज़ार हो रहा था। जो अब खत्म होने वाला है।
होंडा एलिवेट (Honda Elevate) एसयूवी कल 4 सितंबर को लांच हो रही है। यह गाड़ी चार वेरिएंट्स- SV, V, VX और ZX में लॉन्च होने वाली है।
एलिवेट लंबे इंतजार के बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में होंडा एंट्री है और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा नेक्सॉन 2023 को टक्कर देगी।
जापानी ऑटोमेकर एलिवेट एसयूवी को सात सिंगल कलर ऑप्शन – प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटैलिक, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडियंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक और फीनिक्स ऑरेंज पर्ल के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार है।
एलिवेट एसयूवी में 1.5-लीटर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन होगा जो 119 bhp की पावर और 145.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
होंडा का दावा है कि एसयूवी मैनुअल वेरिएंट के लिए 15.31kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 16.92kmpl का माइलेज देगी।
कीमत
होंडा डीलर स्टोर्स पर होंडा एलिवेट की बुकिंग कीमत ₹5000 से ₹21000 तक हो सकती है।
इस बीच होंडा की नई एसयूवी की कीमत लगभग ₹10 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है और ₹18 लाख (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है।