जालंधर (Exclusive): जालंधर से बड़ी ख़बर सामने आयी है ख़बर है कि जलंधर में पुलिस अधिकारी पर मामला दर्ज किया गया है।
मामला जालंधर के SHO Navdeep Singh से जुड़ा हुआ है,जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
नवदीप सिंह के अलावा उसके थाने के मुंछी और एक महिला कर्मचारी पर भी मामला दर्ज किया गया है।
जानकार बता रहे हैं कि दो भाइयों के ऊपर नवदीप ने मामला दर्ज करवाया था लेकिन दोनों भाई इसे झूठा मामला बता रहे थे।
दोनों भाइयों की तरफ़ से इस मामले के बाद आत्महत्या कर ली गयी थी। ब्यास दरिया में डूबकर दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।
एक युवक की लाश कल मिल गई है जबकि दूसरी लाश अभी नहीं मिली है। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। वे लोग SHO की गिरफ़्तारी पर अड़े हुए हैं।