

समराला (Exclusive): पंजाब के समराला जिले में देर रात एक खौफनाक वारदात का मामला सामने आया है। दरअसल, लिफ्ट लेने के बहाने कुछ लुटेरों ने एक बिजनेसमैन को लूट लिया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मानकी गांव का रहने वाला राजिंदर सिंह अपने रिश्तेदार के साथ समराला से गांव जा रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने उटालां बाइपास के पास उनकी कार को रोककर लिफ्ट मांगी। जैसे ही उन्होंने कार रोकी तो बेखौफ लुटेरों ने उनके ऊपर बेसबॉल से हमला कर दियाय और वो दोनों जख्मी हो गए।
बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय राजिंदर सिंह कलकत्ता में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है और वह कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौटे थे। दोनों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए समराला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनके सिर और चेहरे पर कई टांके लगाए हैं।
घायल के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी , जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उनसे कितना सामान लूटा गया है। हां, इतना जरूर पता चला है कि लुटेरे उनके मोबाइल फोन और सोने का कड़ा लूटकर ले गए।