Sunday, July 27, 2025
HomeLatestबदलने जा रहा है आपका फेवरेट WhatsApp, पूरी तरह...

बदलने जा रहा है आपका फेवरेट WhatsApp, पूरी तरह से नई लुक

अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो एक नए बदलाव के लिए तैयार हो जाए क्योंकि मेकर्स जल्द ही इस ऐप के इंटरफेस डिजाइन्स को बदलने वाले हैं।

दरअसल, कंपनी UI में बदलाव करके व्हाट्सएप को नया लुक देने वाली है। WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन ने भी साइन दिए हैं कि इसके रंग-रूप, मेन्यू में कुछ बदलाव किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि इस ऐप के ग्रीन कलर को हटा दिया जाएगा। इसके अलावा नेविगेशन बार जैसे स्टेटस, चैट और अन्य टैब को नीचे कर दिया जाएगा।

हालांकि , यह बदलाव इतने छोटे व कम होंगे कि आपको शायद जल्द ही इसकी आदत पड़ जाए। WhatsApp ने कम्यूनिटी टैब को एक नई जगह दी है। इसके साथ ही ऐप के ऊपर के हिस्से से ग्रीन कलर को हटाया जाएगा। मैसेज बटन को भी राइट साइड नीचे की ओर कर दिया जाएगा।

इसके अलावा ऊपर की तरफ कुछ फिल्टर बटन्स जैसे ऑल, अनरीड, पर्सनल और बिजनेस शामिल होंगे, जिससे आप मैसेजेज को आसानी से ढूंढ पाएंगे। WhatsApp ऐप के टॉप पर एक प्रोफाइल आइकन भी जोड़ा जाए। साथ ही सर्च बार आइकन के साथ कैमरा आइकन भी एड किया जाएगा।

WhatsApp का नया रिडिजाइन एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.23.13.16 के साथ दिया गया है। नए यूआई फीचर अपडेट के तहत मैटेरियल डिजाइन 3 UI शामिल है। सभी टेस्ट होने के बाद नए WhatsApp के स्टेबल वर्जन में रोलआउट किया जाएगा।

spot_img