माता-पिता या बड़े बुजुर्ग अक्सर बच्चों को सिखाते हैं कि “शेयरिंग इज केयरिंग”। हालांकि, वास्तु के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें शेयर करने से जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है। ये कोई असाधारण चीजें नहीं हैं, बल्कि वे वस्तुएं हैं जिन्हें हम रोजाना रूटीन में शेयर करते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार किन चीजों को शेयर करने से बचना चाहिए…
कपड़े
ऐसे अनगिनत मौके हैं जब हमने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ कपड़े शेयर करते हैं। मगर, वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपड़ों को शेयर करने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे उस व्यक्ति का दुर्भाग्य भी कपड़ों के साथ स्थानांतरित हो जाता है। साथ ही, इससे संक्रमण का डर भी रहता है।
जूते, चप्पल
जूते-चप्पल शेयर करना तो बेहद आम है, खासकर भाई-बहन अक्सर ऐसा करते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, व्यक्ति के पैरों में शनि का वास होता है इसलिए किसी और के जूते पहनने से शनि का प्रकोप पहनने वाले पर पड़ता है। इससे घर में सौहार्द और शांति की कमी भी होने लगती है।
उधार लिया हुआ पेन रखना
अक्सर लोग बैंकों, कॉलेजों आदि में अन्य से पेन उधार लेते हैं लेकिन कई बार लोग उसे वापिस करने की बजाए अपने पास रख लेते हैं। वास्तु शास्त्र में इसे गलत माना गया है। दरअसल, ऐसा माना जाता है कि इंसान की किस्मत उसकी कलम से जुड़ी होती है। इसलिए, यदि ऋणदाता दुर्भाग्य के दौर से गुजर रहा है और आप उसकी कलम उधार लेते हैं, तो आप उसका दुर्भाग्य अपने ऊपर ले रहे हैं।
घड़ी उधार लेना
घड़ी न सिर्फ आपको समय बताती है बल्कि इससे आपके जीवन के आने वाले अच्छे और बुरे समय भी जुड़े होते हैं। ऐसे में ना ही तो अपनी घड़ी किसी को देनी चाहिए और ना ही किसी ओर की पहननी चाहिए।
अंगूठियां शेयर करना
प्रत्येक अंगूठी या रत्न एक ग्रह से जुड़ा होता है और उसे पहनने से पहले आपको यह जांचना होगा कि वह रत्न आपके लिए सही है या नहीं। ऐसे में किसी ओर की रत्नों वाली अंगूठी किसी ज्योतिषी की सलाह लिए बिना ना पहनें।