Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestपंजाबी सिंगर का YouTube चैनल Hack, हाल ही में...

पंजाबी सिंगर का YouTube चैनल Hack, हाल ही में लगा था हथियार प्रमोट करने का आरोप

जालंधर (Exclusive): पंजाबी सिंगर हैप्पी रायकोटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सिंगर का यू-टयूब चैनल हैक हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी है।

 

सिंगर ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्हें चैनल हैक होने के बाद कुछ समर्थकों के फोनकॉल आए थे, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि इस साल बहुत कुछ हुआ लेकिन शोर मचाने की मेरी आदत नहीं।

कई अपने लोगों ने बहुत कुछ करने की कोशिश की, कोई बात नहीं। तोतों के लिए बाग बहुत हैं। खैर, किसी दिन दिल खोल कर बात करेंगे।

गौरतलब है कि सिंगर ने साइबर क्राइम को शिकायत दर्ज करवा दी है, ताकि जल्द से जल्द चैनल को फिर से शुरु किया जा सके। फिलहाल वह इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। बता दें कि हैप्पी रायकोटी के यू-ट्यूब चैनल पर 6 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

बता दें कि हैप्पी रायकोटी के खिलाफ 6 महीने पहले जालंधर पुलिस को शिकायत दी गई थी, जिसमें उनपर गीत के जरिए हथियारों को प्रमोट करने का आरोप लगाया गया था।

शिकायतकर्ताओं ने गायक के गीतों को नौजवान पीढ़ी के लिए गलत बताया। शिकायतकर्ता ने कहा था कि ऐसे में गायकों की जिम्मेदारी बनती है कि वह भड़काने वाले गीत न गाएं। यही नहीं, उनके गीत को यूट्यूब से तुरंत हटाने की मांग भी की गई थी।

spot_img