

पंजाब (Exclusive): भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के साथ-साथ पंजाब में दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला भी डिमांड में हैं।
इस साल भी कस्टमाइज्ड राखियों के साथ-साथ सिंगर की तस्वीर वाली राखियों ने खरीदारों का ध्यान खींचा है। दरअसल, पंजाब के बाजारों में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर वाली राखियां खूब बिक रही हैं। सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि यंगस्टर और जवानों में भी इसका क्रेज काफी देखने को मिल रहा है।
दुकानदारों ने बताया कि मार्केट में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर वाली राखियों की ब्रिकी काफी बढ़ गई है। फैंस अपने पसंदीदा गायक की तस्वीर राखी पर देखकर बहुत खुश हैं।
दुकानदारों ने बताया कि हर साल अलग-अलग डिजाइन्स वाली राखियों कि डिमांड रहती है लेकिन इस बाद बाढ़ से हुए नुकसान के कारण बाजार काफी ठंडा है। हालांकि लोगों में सिद्धू मूसेवाला की राखियों का क्रेज कम नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब सरकार के मुताबिक, उनकी हत्या के आरोप में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 2 आरोपी मुठभेड़ में मारे गए और 5 को भारत के बाहर से लाया जाना है।