Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestPolice का खौफ नहीं... नशे के लिए लुटेरों ने...

Police का खौफ नहीं… नशे के लिए लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम लेकिन…

लुधियाना (Exclusive): पंजाब में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लुटेरे पंजाब पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में ताजा मामला पंजाब के महानगर लुधियाना से सामने आया है।

दरअसल, लुधियाना के समराला चौक के फ्लाई ओवर पर लुटेरों ने जोमैटो के डिलीवरी बॉय को रोककर लिया और पैसे मांगने लगे। आरोपियों ने डिलीवरी बॉय के सिर पर दात से भी वार किया लेकिन हेलमेट की वजह से उसका बचाव हो गया। इसके बाद डिलीवरी बॉय के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक दी।

लोगों को आता देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन लूटपाट करने वाले गैंग के एक सदस्य को लोगों ने काबू कर लिया । हालांकि उसके बाकी साथी फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वो आदर्श कलोनी का रहने वाला है और उसे साथ आने के लिए 1 हजार रुपए का लालच दिया गया था।

आरोपी ने बताया कि सभी युवक नशे के आदि हैं। उसमें से 3 युवक आदर्श कॉलोनी जबकि अन्य 5 युवक ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले हैं। वो अक्सर रात को अकेले आने जाने वाले लोगों को घेरकर मोबाइल और नकदी आदि लूटते हैं। आरोपी ने बताया कि वो वारदात करने के लिए भी चोरी की मोटरसाइकल का इस्तेमाल करते हैं।

बीती रात भी इन सभी ने लूट करके किसी धार्मिक जगह जाकर घूमने की प्लानिंग की थी। आरोपी ने बताया कि वो लंबे समय से वारदात कर रहे दो लुटेरों चेला, जग्गू को पहचानता है।

वहीं, अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच की जाएगी और फिर यह जिस भी थाने का मामला होगा उसे जल्द हल किया जाएगा। फिलहाल, थाना डिवीजन नंबर-7, डिवीजन नंबर 3 और थाना टिब्बा को अभी पकड़े युवक के बारे कोई जानकारी नहीं है।

spot_img