Sunday, February 23, 2025
HomeLatestबाढ़ के खतरे के बीच Punjab में वायरल हुआ...

बाढ़ के खतरे के बीच Punjab में वायरल हुआ यह मैसेज, दहशत में आए लोग

पंजाब (Exclusive): हिमाचल की ऊपरी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण पंजाब में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। पंजाब के कई गांव तो जलमग्न भी हो गए , जिसके कारण हजारों लोगों को अपना आवास स्थान छोड़ना पड़ा। इसी बीच पंजाब में वायरल हो रहे एक मैसेज ने लोगों को दहशत में डाल दिया है।

दरअसल, होशियारपुर के ढोलवाहा डैम को लेकर एक वॉयस मैसेज वायरल हो रहा है। यह मैसेज भूंगा ब्लॉक के नायब तहसीलदार कमलजीत ने बी.डी.पी.ओ. भूंगा को किया गया था। इस मैसेज में कहा गया कि ढोलवाहा डैम का पानी ओवरफ्लो हो गया है। ऐसे में पानी का स्तर बढ़ने की वजह से डैम का पानी कभी भी छोड़ा जा सकता है।

मैसेज में कहा गया है कि गुरुद्वारे से घोषणा करवाकर लोगों को सतर्क किया जाए। साथ ही लोगों से नदी नाले के पास ना जाने की अपील की जाए। बता दें कि ढोलवाहा डैम का वाटर लेवल 416.970 है जो खतरे के निशान से अभी एक मीटर नीचे है लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण पानी का स्तर बढ़ सकता है।

मौके पर मौजूद इंजीनियर धीरज कुमार ने बताया कि अगर ज्यादा बारिश हुई तो डैम में जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में डैम के साथ लगते लोगों को सूचित जरूर किया गया है लेकिन इससे कोई खतरे की बात नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि झूठी अफवाहों से सावधान रहें।

spot_img