Sunday, July 27, 2025
HomeLatestपंजाब में जारी Red Alert, जानिए अगले 72 घंटों...

पंजाब में जारी Red Alert, जानिए अगले 72 घंटों में कैसा रहेगा मौसम

पंजाब (Exclusive): पंजाब के मानसून का बरसना जारी है। पंजाब में सुबह से ही कई जगहों पर भारी बारिश व बादल भी गरज रहे हैं। वहीं, मंगलवार काे भी पंजाब के कई शहरों में तेज बारिश हुई, जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली लेकिन बारिश के कारण कई इलाकों में जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

वहीं, मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए पंजाब में रैड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार, चडीगढ़-अंबाला सहित राजपुरा, डेराबस्सी, मोहाली, खरड़, चमकौर साहब, रूपनगर, बलाचौर, आनंदपुर साहब और नंगल में तेज बारिश व बाढ़ की संभावना जताई है।

इस बीच घग्गर नदी के जलस्तर को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ सकती है क्योंकि चंडीगढ़, पंचकुला, डेराबस्सी, मोहाली आदि इलाकों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. इतना ही नहीं, कल शाम हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया।

गौरतलब है कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश ने पंजाब में भी कई जगहों पर तबाही मचाई थी। कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई थी, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पंजाब के तरनतारन, फाजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर, पटियाला, आनंदपुर साहिब और होशियारपुर जैसे जिले बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

spot_img