Monday, February 24, 2025
HomeLatestजालंधर के विवादित रेस्टोरेंट में अब खाने में से...

जालंधर के विवादित रेस्टोरेंट में अब खाने में से निकला कॉकरोच, पढ़े कहां पर

जालंधर (Exclusive): माईं हीरा गेट एक बार फिर उस वक्त हंगामा हो गया जब ग्राहक ने खाने में से कॉकरोच निकलने की बात कही। दरअसल, वैभव नाम के युवक ने शिकायत की है कि उन्होंने माही हीरा गेट पर स्थित Sweety Juice Bar से अपनी बीमार दादी के लिए जूस लिया था।

दुकान के कर्मी ने वैभव को जूस के साथ नमक का पैकेट दिया। जब उसे नमक का पैकेट देखा तो उसमें से कॉकरोच निकला। जब उसे शिकायत की तो दुकानदार ने अपनी गलती मान ली। हालांकि उसने यह भी कहा कि कॉकरोच उड़कर आ गया होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले एक महिला ने इसी रेस्टोरेंट से न्यूडल्स ऑर्डर किए थे, जिसमें से बिच्छू निकला था। हालांकि उस वक्त रेस्टोरेंट के समर्थन में आए लोगों ने कहा कि महिला ने शरारत की होगी। मगर, अब नई शिकायत आने पर रेस्टोरेंट की साफ-सफाई पर सवाल उठ रहे हैं।

वहीं, सूत्रों के मुताबिक, Sweety Juice Bar के मालिक के पास फास्टफूड का लाइसेंस भी नहीं है। ग्राहकों के साथ लापरवाही बरतने का मामल यह दूसरा मामला है। ऐसे में लोग फूड विभाग से दुकानदार पर सख्ती कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

spot_img