हरियाली तीज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने त्योहार है। इस वर्ष यह सावन माह के शुक्ल पक्ष यानि आज है। हिंदू परंपराओं में हरियाली तीज के दौरान भगवान शिव व देवी पार्वती की अराधना की जाती है। इस अवसर के दौरान, विवाहित महिलाएं देवी पार्वती की पूजा और व्रत रखती हैं। साथ ही अपने पतियों की सलामती के लिए प्रार्थना करती हैं। इस व्रत में अविवाहित महिलाएं भी सुयोग्य जीवनसाथी पाने की कामना से शामिल होती हैं। मगर, व्रत के साथ-साथ इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है…
हरियाली तीज 2023 व्रत क्या करें और क्या न करें?
क्या करें:
-पति की लंबी उम्र के लिए शिव-पार्वती से प्रार्थना करें। इस दिन हरे/लाल रंग के कपड़े पहनें।
-भगवान शिव को धतूरे के फूल चढ़ाएं। भगवान गणेश और माता पार्वती को भी पुष्प अर्पित करें।
-पूजा के लिए ब्रह्म मुहूर्त में जल्दी उठें। पूजा के दौरान हाथ से बनी मिठाई, फल चढ़ाएं।
-एक दिन पहले मेहंदी लगाएं, हरी चूड़ियां पहनें।
-सकारात्मक माहौल बनाए रखें, बड़ों का सम्मान करें।
क्या न करें:
-अस्वस्थ/गर्भवती होने पर निर्जला व्रत से बचें।
-व्रत के दौरान दोपहर की नींद से बचें।
-इस दिन अशुभ माने जाने वाले काले/सफ़ेद रंग के कपड़े ना पहनें।
-प्रकृति का सम्मान करें और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाएं।
-पति के साथ बहस करने से बचें और पॉजिटिव रहें।