Sunday, July 27, 2025
HomeLatestपंजाब में शिक्षकों पर लाठियां बरसाने वाला DSP अब...

पंजाब में शिक्षकों पर लाठियां बरसाने वाला DSP अब मांग रहा माफी, AUDIO वायरल

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब के डीएसपी गुरमीत सिंह बेरोजगार ETT टीचरों से माफी मांगकर फाइल बंद करवाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, डीएसपी गुरमीत सिंह ने मानसा में अपने हक की मांग रहे बेरोजगार ETT टीचरों पर जमकर लाठियां बरसाई थी, जिसके बाद उनपर सख्त एक्शन लिया गया था। मगर, अब वह अपनी गलती मानते हुए शिक्षकों से फाइल बंद करवाने की अपील कर रहे हैं। उनकी एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह शिक्षक से माफी मांग रहे हैं।

वायरल ऑडियो में डीएसपी ने ETT के एक शिक्षक सुखबीर सिंह को कहा कि ड्यूटी करते हुए उससे गलती हुई है उसे माफ कर दो। लाठीचार्ज की मजिस्ट्रेट जांच के कारण उसकी रिटायरमेंट फंस गई है। मजिस्ट्रेट की जांच पेंडिंग पड़ी है और विभाग उसे हिसाब-किताब नहीं दे रहा है। जब तक आप बयान नहीं दोगे तक वह पीछा नहीं छोड़ेंगें।

वहीं, शिक्षक ने उनसे बड़ी विनम्रता से कहा है कि आप परेशान ना हो आपका हक मरने नहीं देंगे। आपने अपना काम किया, हम अपना काम कर रहे थे। इस पर DSP गुरमीत सिंह ने का कि परमात्मा आपको किसी चीज की कमी न रखे। मैं तो डरता बात नहीं कर पा रहा था कि आप में मेरे प्रति गुस्सा होगा। मैं आप सभी से हाथ जोड़कर क्षमा याचक हूं। आखिर में फिर से डीएसपी गुरमीत सिंह कहता है कि बग्गा सिंह जी आपको अपना बयान देना पड़ेगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही डीएसपी गुरमीत सिंह की ऑडियो की खूब आलोचना हो रही है। लोग कमेंट कर पंजाब पुलिस के अधिकारियों को सबक लेने की सलाह दे रहे हैं।

spot_img