Sunday, July 27, 2025
HomeLatestविवादों के घेरे में यह मशहूर पंजाबी सिंगर, एक...

विवादों के घेरे में यह मशहूर पंजाबी सिंगर, एक और FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

अमृतसर: प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर मनप्रीत सिंह उर्फ सिंगा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। दरअसल, इससे पहले उनपर अश्लीलता फैलाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई थई। वहीं, सिंगा पर अमृतसर के अजानाला थाने में एक और एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, मसीह भाईचारे ने सिंगा के गीत ‘स्टिल अलाइव’ को लेकर एतराज जताया , जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि गायक सिंगा पर पहले ही कपूरथला में गन कल्चर ग्लोरीफाई और अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज किया गया है। भीमराव युवा फोर्स के अध्यक्ष अमनदीप सहोता की शिकायत पर कपूरथला पुलिस ने गायक सहित 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी थी। अमनदीप सहोता का आरोप है कि पंजाबी गायक सिंगा अपने गानों में हथियारों को प्रोमोट कर रहा है और पंजाब के युवाओं को गलत रास्ते पर जाने के लिए उकसा रहा है।

spot_img