Sunday, July 27, 2025
HomeLatestजालंधर की PPR Market में युवकों की हुल्लड़बाजी से...

जालंधर की PPR Market में युवकों की हुल्लड़बाजी से दहशत, खतरे में डाली लोगों की जान

जालंधर: जालंधर की मशहूर पीपीआर मार्केट में आज लोगों में दहशत का माहौल रहा। दरअसल, एक वीडियो तोजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक थार, क्रेटा, स्यिाज कारों की छतों और खिड़कियों पर बैठकर हुल्लड़बाजी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मार्कीट में सरेआम बुलेट मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पटाखे बजाकर हुड़दंग मचाकर दहशत मचा दी। इसी के साथ उन्होंने पब्लिक प्लेस पर तेज रफ्तार गाड़ियां चलाकार लोगों की जान को भी खतरे में डाल दिया।

पुलिस ने इस मामले में गाड़ियों के मालिकों सहित करीब 15-20 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस अज्ञात युवकों की शिनाख्त कर तलाश में जुटी है। ए.डी.सी.पी. सिटी 2 आदित्य कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के आधार पर महेंद्रा थार (नं. पी.बी.08 एफ ए 800) के मालिक मनवीर सिंह , मोटरसािइकल (नं. पी.बी.08 डी.एफ.1926) के मालिक जतिंद्र कुमार , मारुति स्यिाज गाड़ी (नं. पी.बी.08.सी.एस. 7979) के मालिक कांता व क्रेटा गाडी के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। क्रेटा गाडी के नंबर की भी जांच की जा रही है। साथ ही लॉ एंड आर्डर का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कारवाई की जाएगी।

अभिवावकों से की अपील
ए.डी.सी.पी आदित्य कुमार ने अभिवावकों से अपील की कि अभिभावक अपने बच्चों पर निगरानी रखे और उन्हें गाड़ी सोच समझ कर दें। कहीं किसी भी लापरवाही के बाद आपको पछताना न पडे़। उन्होंने बच्चों से भी शहर में ला एंड आर्डर का पालन करने और वाहनों के पूरे दस्तावेज रखने की अपील की है।

spot_img