Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestहिमाचल की तरफ जाने वाले सावधान! पहाड़ों से बरस...

हिमाचल की तरफ जाने वाले सावधान! पहाड़ों से बरस रहे पत्थर बने जानलेवा

मंडी (Exclusive): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शुक्रवार रात चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 6 मील के पास कार पर पत्थर गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। मौत के इस हाईवे पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं और इस बार इसकी चपेट में एक परिवार आ गया है।

मंडी जिले के सुंदरनगर का रहने वाला यह परिवार कुल्लू से अपने घर सुंदरनगर जा रहा था। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से पत्थर बरसने लगे। सूचना मिलते ही थाना सदर की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मंडी जिले के सुंदरनगर का रहने वाला प्रशांत कुल्लू में काम करता है। दो दिन की छुट्टी थी, इसलिए शुक्रवार शाम को घर जा रहे थे. इसी बीच शुक्रवार देर शाम अचानक पहाड़ी से पत्थरों की बारिश होने लगी, जिसकी चपेट में उनकी ऑल्टो कार आ गई। कार में उनका पूरा परिवार सवार था। 

जिसमें उनके बेटे चिन्मय की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी-बेटी और वह खुद घायल हो गए। घायलों को जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। मां की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। जबकि पिता-युवा बच्चा अभी भी खतरे से बाहर है। पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

spot_img