

जालंधरः भारतीय छात्रों के फर्जी प्रवेश पत्र मामले से चर्चा में आए दरभंगा (बिहार) के थलवाड़ा के रहने वाले बृजेश मिश्रा के खिलाफ एक बार फिर एक्शन लिया गया है। दरअसल, मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने एक और नया मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उसने 17.50 लाख लेकर मोगा के गांव शेखां कलां की अर्शरानी को फर्जी आफर लेटर हैंडओवर किया था।
पीआर अप्लाई की तो हुआ ठगी का पर्दाफाश….
शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसकी बेटी अर्शरानी जब कॉलेज पहुंची तो इस ठगी का खुलासा हुआ। पता चला कि न उसका दाखिला हुआ और न ही फीस दी गई है। जब उससे बात की तो वह टाल-मटोल करता रहा। हालांकि बाद में उसने दूसरे कालेज में दाखिला लिया और स्टडी की। पढ़ाई के बाद जब पीआर के लिए अप्लाई किया तो जानकारी सामने आई कि आफर लेटर भी फर्जी था। बता दें कि, मिश्रा बच्चों को विदेश भेजने का लालच देकर इससे पहले भी कई बार ठगी कर चुका है।