Sunday, July 27, 2025
HomeLatestपंजाब के इन जिलों में जारी बारिश का अलर्ट,...

पंजाब के इन जिलों में जारी बारिश का अलर्ट, 4 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

चंडीगढ़ः पंजाब के कई जिलों में तेज धूप के कारण उमस फिर से बढ़ गई है। वहीं, मौसम विभाग ने आज पंजाब भर में अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चलते पहले से ही बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में मुश्किलें ज्यादा बढ़ सकती हैं। पंजाब में धुस्सी बांध में चल रहा निर्माण कार्य भी बारिश के कारण प्रभावित हो सकता है।

बता दें कि पंजाब की हवा की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पर 80 के करीब है। मौसम विभाग के अनुसार, वीरवार को भी पंजाब के पश्चिमी मालवा क्षेत्र जिसमें फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मोगा, मुक्तसर साहिब और बठिंडा में भारी बारिश होगी।

spot_img