Sunday, July 27, 2025
HomeLatestGood News: पर्यटको के लिए फिर से खुले पंजाब...

Good News: पर्यटको के लिए फिर से खुले पंजाब के ये अजायब घर, इसलिए किए थे बंद

चंडीगढ़: पंजाब आने वाले टूरिस्ट के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, पजाब के कई अजायब घरों को आज से टूरिस्ट के लिए खोल दिया गया है। अमृतसर के गोल्डन टैंपल, श्री चमकौर साहिब में स्थित दास्तान- ए- शहादत और श्री आनन्दपुर साहिब में स्थित विरासत-ए- खालसा को रख-रखाव के मद्देनजर 24 से 31 जुलाई तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन अब इसे फिर से बहाल कर दिया गया है।

बता दें कि इन हैरिटेज प्लेस को 1 अगस्त से टूरुस्टों के लिए फिर से खोल दिया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन अजायब घरों को हर साल जनवरी और जुलाई के अंतिम हफ्ते में मुरम्मत और रख-रखाव संबंधी काम के लिए बंद किया जाता है।

spot_img