Tuesday, July 8, 2025
HomeLatestइनोसेंट हार्ट्स द्वारा रखवाए गए 'श्री अखंड पाठ साहिब'...

इनोसेंट हार्ट्स द्वारा रखवाए गए ‘श्री अखंड पाठ साहिब’ के पाठ का डाला गया भोग

बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘दिशा-एन इनीशिएटिव’ के तहत इनोसेंट हार्ट्स मैनेजमेंट द्वारा विद्यालय के ट्रांसपोर्ट विभाग के सहयोग से गुरुद्वारा नौवी पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर नगर में श्री अखंड पाठ साहिब 27 जुलाई को रखा गया जोकि 29 जुलाई को संपूर्ण हुआ।

यह पाठ बच्चों की सुरक्षा हेतु परमपिता परमात्मा का आशीर्वाद लेने तथा शुकराना देने हेतु प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है। इस अवसर पर वहाँ‌ इनोसेंट हार्ट्स के वरिष्ठ सदस्य एवं ट्रांसपोर्ट इंचार्ज उपस्थित थे। सबने मिलकर अरदास की। इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विगत कई वर्षों से इनोसेंट हार्ट्स परिवार से जुड़े बस ड्राइवरों एवं कंडक्टरों द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि संस्थान के विकास में बच्चों को लाने, ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट का सही चलना अहम् भूमिका अदा करता है। पाठ के भोग के बाद गुरु प्रसाद वितरण किया गया।

spot_img