

बिहारः मुहर्रम के मौके दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गोपालगंज में ताजिया जुलूस के दौरान करंट लगने से एक बड़ा हादसा हो गया। मुहर्रम का जुलूस निकालते वक्त अचानक 11 लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद रेलवे लाइन पर ही अफरातफरी मच गई।
यह घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर गांव की है, जहां मुहर्रम का ताजिया निकालते वक्त उसका ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन तार को छू गया। इससे उसके साथ चल रहे लोग हादसे का शिकार हो गए। जिले के डीएम और एसपी करंट लगे लोगों का हाल जानने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से बातचीत करके बेहतर इलाज का निर्देश दिया है। 4 लोगों की स्थित गंभीर है और बाकियों का इलाज चल रहा है।