Sunday, July 27, 2025
HomeLatestPrabhas के Facebook से वायरल हुआ ये पोस्ट, एक्टर...

Prabhas के Facebook से वायरल हुआ ये पोस्ट, एक्टर ने दिया बयान

मुबईः साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी आगामी फिल्म “कल्कि 2898 AD” को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फेसबुक कुछ पोस्ट शेयर की थी जिसे देखकर फैंस काफी नाराज हो गए। मगर, प्रभास ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि उनका पैज हैक हो गया। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने खुलासा किया कि 27 जुलाई को उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था।

बता दें कि हैकर्स ने फेसबुक पेज हैक करने के बाद ‘अनलकी ह्यूमन’ और ‘बॉल फेल्स अराउंड द वर्ल्ड’ टाइटल के साथ दो वायरल वीडियो शेयर किए थे। इसके बाद प्रभास ने जानकारी दी कि उनका पेज ‘कॉम्प्रोमाइज्ड’ किया गया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा, “सभी को नमस्कार, मेरे फेसबुक पेज के साथ ‘कॉम्प्रोमाइज्ड’ हो गया है। टीम इसे सुलझा रही है।”

हालांकि पैज होने के तुरंत बाद ही अभिनेता की टीम ने एक्शन लेते हुए ऑफिशियल अकाउंट को रिट्रिव कर लिया है। पेज वीडियो हटा दिए गए हैं और अभिनेता का पेज बहाल कर दिया गया है।

spot_img