Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestअयोध्या: PM मोदी को मिला न्योता, इस दिन होगी...

अयोध्या: PM मोदी को मिला न्योता, इस दिन होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या: श्री राम भक्तों का इंतजार अब खत्म होने को आया है क्योंंकि अयोध्या राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा तिथि तय कर दी गई है। देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के न्यासी बोर्ड की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भी भेज दिया गया है।

बता दें कि ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह 15 से 24 जनवरी, 2024 तक चलेगा, जहां राम लला की मूर्ति अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जाएगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है और इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया है कि वह अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालकर कार्यक्रम में शामिल हों।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर एक समय में लगभग 10,000 गणमान्य व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह की घोषणा करते हुए होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ आयोजन समिति परिसर में एक ऐसे स्थान की तलाश में है जहां लगभग 10,000 कुर्सियों की व्यवस्था की जा सके।

इस संबंध में आज बैठक की गई है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर दो शेर, दो हाथी और एक गरुड़ (दिव्य ईगल जैसा सूर्य पक्षी) और भगवान हनुमान की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। अगले महीनों से मूर्तियों का चयन शुरू हो जाएगा।

spot_img