Saturday, July 26, 2025
HomeLatestजरा ध्यान से... चारों तरफ से बंद है Jalandhar...

जरा ध्यान से… चारों तरफ से बंद है Jalandhar का यह Main Chowk

जालंधर: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र परेड करवाने वाले मामले ने देश को हिलाकर रख दिया है। इस अमानवीय घटना से पूरे देश में रोष है। वहीं, उन महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए आज जालंधर में भी मकसूदां चौक को चारों तरफ से बंद कर दिया।

दरअसल, इसाई भाइचारे और बसपा ने मणिपुर हिंसा को लेकर मकसूदां चौक को बंद किया हुआ है। यही नहीं, प्रदर्शनाकारियों ने चौक के बीच धरना लगाया हुआ है। उन्होंने चौक के बीचो-बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका।

बताया जा रहा है कि वर्कशॉप चौक तक लंबा जाम लगा हुआ है। छुट्टी होने के बाद स्कूली बच्चे भी जाम में फंसे हुए है। वहीं, मणिपुर हिंसा को लेकर देशभर के कोने-कोने से भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

spot_img