Tuesday, April 29, 2025
HomeLatestपंजाब में बाढ़ के बाद इस बीमारी की दहशत,...

पंजाब में बाढ़ के बाद इस बीमारी की दहशत, स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी

पंजाबः बारिश के कारण बाढ़ के बाद अब पंजाब के लोगों को डेंगू का कहर भी झेलना पड़ रहा है। पंजाब के कई इलाकों में डेंगू का खतरा बढ़ रहा है। बाढ़ग्रस्त इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी डेंगू का लारवा मिलने से दहशत फैल गई है। वहीं, पंजाब में बीते कुछ दिनों में डेंगू के करीब 291 केस सामने आई है जबकि एक व्यक्ति की मौत का खबर भी मिली है।

स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अर्शदीप कौर ने बताया कि जांच के बाद 4591 घरों और 5584 कंटेनरों में डेंगू मच्छर का लारवा मिला है, जोकि परेशानी की बात है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जांच कर रही हैं और लोगों से सफाई की अपील कर रही हैं।

बता दें कि बठिंडा जिला में डेंगू के 70, फिरोजपुर में 31, कपूरथला में 23, होशियारपुर व संगरूर में 22-22 मामले सामने आ चुके हैं। डेंगू की रोकथाम के लिए राज्य में 855 टीमें नियुक्त की गई हैं। यह टीमें रेजिडेंट व कमर्शियल इलाकों में जाकर जांच कर रही हैं और लारवा मिलने पर उन्हें नष्ट कर रही हैं। अमृतसर, जालंधर व लुधियाना सहित कई इलाकों में घरों में जमा पानी होने पर चालान भी किए जा रहे हैं।

spot_img