Sunday, July 27, 2025
HomeLatestश्री काली माता मंदिर में बड़ा हादसा, AK-47 से...

श्री काली माता मंदिर में बड़ा हादसा, AK-47 से हुआ फायर

पटियाला: पंजाब के पटिलाया में स्थित प्रसिद्ध श्री काली माता से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड को गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है। घटना रविवार रात 10 बजे के बाद हुई। गनमैन की पहचान 26 वर्षिय जंगा सिंह के रूप में हुई है, जो अंबाला, हसनपुर का रहने वाला था। जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस शहीद के सीनियर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि गंगा सिंह की हाल ही में मंगनी हुई थी। जंगा सिंह को एके-47 की गोली लगी है लेकिन मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई। जानकारी अुनसार, मंदिर की महिला कर्मचारी गोशाला के नजदीक स्थित शौचालय ताला लगाने गई थी। उसने पहले आवाज दी थी लेकिन कोई जवाब ना आने पर उसने ताला लगा दिया और चाबी देकर चली गई। कुछ देर बाद वहां से गोली की आवाज सुनाई दी। जब टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर देखा, तो वहां गनमैन का शव और पास में एके-47 पड़ी थी। फिलहाल, मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पुलिस जांच कर रही है।

गौरतलब है कि करीब एक पहले श्री काली माता मंदिर के बाहर हुई हिंसा के मद्देनजको ध्यान में रखते हुए यहां पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया था। पंजाब पुलिस के अलावा मंदिर सेफ्टी के लिए यहां एटीएस मुलाजिम भी तैनात किए गए थे।

spot_img