Tuesday, April 29, 2025
HomeCity Newsलुधियाना टोल प्लाज़ा के मैनेजर से 23 लाख की...

लुधियाना टोल प्लाज़ा के मैनेजर से 23 लाख की लूट, पढ़ें कैसे हुई वारदात

Ludhiana (The Exclusive): Ludhiana के पास लडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर से लूट की बड़ी वारदात हुई है। लुटेरों ने मैनेजर की गाड़ी को घेर लिया। इसके बाद लुटेरे 23:30 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए।

खबर के अनुसार लडोवाल टोल प्लाजा का मैनेजर अपनी गाड़ी में सवार होकर बैंक में नकदी जमा करवाने जा रहा था। इसी बीच लुटेरों ने एक गाड़ी मैनेजर की गाड़ी के आगे जबकि दूसरी उसके पीछे लगा दी।

मैनेजर ने गाड़ी अंदर से लॉक कर ली लेकिन लुटेरों ने शीशा तोड़कर लूट को अंजाम दिया।

spot_img