

मुंबईः देश में टमाटर की कीमत चरम पर पहुंच गई है, जिसके कारण आम जनता ने तो सब्जियों में टमाटर डालना ही बंद कर दिया है। कई राज्यों में टमाटर 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसी बीच, बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने टमाटर की बढ़ी कीमत को लेकर एक बयान दिया है, जिस पर काफी विवाद हो गया है।
सुनील शेट्टी के बयान से किसान और सामाजिक कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं। सुनील शेट्टी के बयान के विरोध में किसानों ने उनके घर टमाटर भेजे। दरअसल, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि टमाटर की बढ़ती कीमत का असर किचन पर दिखने लगा है। उन्होंने टमाटर खाना कम कर दिया है। सुनील शेट्टी ने कहा था कि लोग सोचते हैं कि सुपरस्टार्स को बढ़ी हुई कीमतों की परवाह नहीं है लेकिन ये झूठ है। हमें भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उनके इस बयान पर किसानों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब टमाटर 2 रु कि.लो. था तब तो किसानों की मेहनत की किसी ने सराहना नहीं की। किसानों ने सवाल उठाया है कि जब किसानों को टमाटर की कीमत ना मिलने के कारण उन्हें सड़कों पर फेंकना पड़ रहा था तब सुनील शेट्टी कहां थे। किसानों का कहना है कि सुनील शेट्टी साल में 100 करोड़ रुपए कमाते हैं लेकिन अगर किसान चार पैसे ज्यादा कमाता है तो क्या सुनील शेट्टी के पेट में दर्द होता है?