

जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत के बाद भी मनचाहा फल नहीं मिल पाता और घर में भी कलह -कलेश रहता है। ऐसे में इसका कारण वास्तु दोष हो सकता है। वास्तु शास्त्र की मानें तो कई बार छोटी-मोटी गलतियां ही जीवन में दुर्भाग्य लेकर आती हैं। वास्तु में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से ना सिर्फ घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है बल्कि दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है।
अपनाएं ये वास्तु टिप्स
-देवी दुर्गा की पूजा करें। मां दुर्गा के चरणों में लौंग, चूड़ियां, कपूर, गुड़हल के फूल, सिन्दूर और इत्र रखें और ध्यान करें। बड़ों का सम्मान करें। इससे मां दुर्गा प्रसन्न होगी।
– सामाजिक प्रतिष्ठा पाने के लिए सूर्य देव की आराधना करें। सूर्य देव को प्रणाम करें और पीले कपड़े का टुकड़ा और लाल चंदन का दान करें।
-घर से बाहर निकलने से पहले सिन्दूर का टीका लगाएं। कहा जाता है कि इससे उस काम में सफलता मिलती है।
– श्री राधा कृष्ण परम सुख के सागर माने जाते हैं इसलिए घर में उनकी तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है।
दिन के हिसाब से करें उपाय
- सोमवार के दिन घर से निकलने से पहले खुद को आईने में जरूर देख लें।
- मंगलवार के दिन घर से निकलने से पहले कुछ मीठा खा लें।
- बुधवार के दिन धनिये का एक पत्ता खाकर बाहर निकलें।
- गुरुवार के दिन अगर आप किसी खास काम से बाहर जा रहे हैं तो सरसों के कुछ दाने अपने मुंह में डाल लें।
- शुक्रवार के दिन दूध से बनी चीजों का सेवन करें।
- अगर आप शनिवार को किसी काम से निकल रहे हैं तो निकलने से पहले घी खा लें।
- रविवार के दिन किसी खास काम से बाहर जा रहे हैं तो अपने साथ एक सुपारी का पत्ता जरूर रखें