पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इंडस्ट्री को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापारियों से सुझाव मांगे हैं। सीएम मान ने कहा कि पंजाब को रंगला बनाने के लिए यह एक और नई पहल है। हमने उद्योगपतियों को पंजाब में लेकर आना है और जो यहां पहले से हैं उन्हें अच्छा माहौल देना है। जब व्यापार बढ़ेगा तो रेवेन्यू आएगा और लोगों को काम भी मिलेगा।
बता दें कि, पंजाब सरकार ने व्हट्सएप नंबर व ई-मेल जारी की है। सरकार द्वारा जारी व्हट्सएप नंबर 81948-91948 व ईमेल आई.डी. punjabconsultation@gmail.com है। सी.एम. मान का कहना है कि उन्होंने यह कदम उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए उठाया है। सरकार की यह पहल पंजाब को रंगला बनाएगी और इससे उद्योग के मामले में हम पहले स्थान पर होंगे। फिलहाल सरकार पंजाब जनता के सुझावों से काम कर रही है।