Thursday, July 24, 2025
HomeLatestपंजाब में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने...

पंजाब में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert

पंजाबः मानसून जुलाई के पहले दिन से ही अपना असर दिखा रहा है। पिछले कुछ दिन से बारिश ने देश के कई हिस्सों में कहर मचाया हुआ है। वहीं, पंजाब में भी कुछ दिन भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इसके चलते मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी कर दिया है। यही नहीं, कई प्रदेशों में स्कूल की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई है।

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 9 जुलाई तक पंजाब में मूसलाधार बारिश पड़ सकती है, जिसके कारण पंजाब में यैलो अलर्ट जारी हो गया है। बता दें कि बारिश के कारण तापमान 1.6 डिग्री सैल्सियस हो गया है, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सैल्सियस कम है।

spot_img