Friday, July 25, 2025
HomeLatestपंजाब में बड़ी वारदातः गुरबाणी की प्रिंटिंग करने वाले...

पंजाब में बड़ी वारदातः गुरबाणी की प्रिंटिंग करने वाले परिवार के बेटे का अपहरण; ऐसी बची जान

अमृतसरः पंजाब में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है। यहां गुरबाणी की प्रिंटिंग करने वाली फर्म भाई चतर सिंह जीवन सिंह परिवार के बच्चे का गन पाइंट पर अपहरण कर लिया गया। हालांकि उनकी यह कोशिश नाकाम हो गई।

ऐसे बची बच्चे की जान
बच्चे के पिता प्रभजीत सिंह के मुताबिक वह रंजीत एवेन्यू मार्केट में आए थे। जैसे ही वह खाना लेने बाहर गए दो अपहरणकर्ता गाड़ी में आकर बैठ गए और कार स्टार्ट कर ली। कार ऑटोमेटिक होने के कारण बाईपास पर बंद हो गई, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए। फिलहाल कार को बरामद कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

spot_img