

पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में समान नागरिक संहिता यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर सवाल किए। उन्होंने कहा कि भारत देश अलग-अलग फूलों का गुलदस्ता है, जहां अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं और उनके रीति रिवाज भी अलग हैं। मगर समाज में अभी भी कुछ लोगों को नीचा समझा जाता है। जब समाजिक तौर पर सबको एक नजर से देखा जाता है तो यह कोड लागू कर देना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम मान ने कहा कि बीजेपी ऐसे मुद्दे पता नहीं क्यों छेड़ती है। उन्होंने कहा कि बीजीपी धर्म के नाम पर वोट बटोरती है जबकि ‘आप’ पार्टी ऐसा नहीं करती। बता दें कि इसे पहले यह खबर आई थी कि आम आदमी पार्टी भी यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का समर्थन करती है।