Sunday, July 27, 2025
HomeLatestकरीना-आलिया की पड़ोसी बनीं जैकलीन फर्नाडीज, घर की कीमत...

करीना-आलिया की पड़ोसी बनीं जैकलीन फर्नाडीज, घर की कीमत जान रह जाएंगे दंग

मुंबईः जैकलीन फर्नांडीज ने हाल ही में मुंबई, बांद्रा के पाली हिल में एक नया लक्जरी घर खरीदा है। उन्होंने अपने नए घर की तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट्स के जरिए शेयर की है। वह अपने नए घर में शिफ्ट करने के बाद वह सैफ अली खान, करीना कपूर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की पड़ोसी बन जाएगी।

वीडियो से पता चला कि जैकलीन का नया घर एक मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट में स्थित है, जिसमें द सूट्स, द पेंटहाउस, स्काई विला और मेंशन शामिल हैं। नवरोज बिल्डिंग में स्थित उनका नया घर 1119 स्क्वायर फीट और 2557 स्क्वायर फुट में बना हुआ है। इस घर में बने सभी अपार्टमेंट की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये से शुरु होती है। बता दें कि इससे पहले जैकलीन जुहू में प्रियंका चोपड़ा के फ्लैट में रहती थी।

spot_img