

नई दिल्ली (TE): एक हंसते-खेलते परिवार के छुट्टियों का एंजॉयमेंट उस समय बुरे सपने में बदल गया जब घर की बेटी की अचानक करंट लगने से मौत हो गई. दरअसल, बीते रविवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक 34 वर्षीय साक्षी आहूजा नाम की महिला रेलवे के खंबे में मौजूद करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं अब इस मामले में दिल्ली पुलिस और भारतीय रेलवे ने अलग-अलग जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि मामले को लेकर जांच चल रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी, वहीं रेलवे ने कहा कि महिला की मौत की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है।
प्राथमिक जांच के अनुसार, साक्षी अपने बच्चों को बहन के साथ छुट्टियों पर जा रही थीं। उन्हें रविवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चंडीगढ़ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस पकड़नी थी। सारा परिवार सुबह 5.30 बजे स्टेशन पहुंचा और बारिश के चलते स्टेशन के बाहर वाटरलॉगिंग थी।
बारिश में साक्षी आहूजा अपना संतुलन खो बैठीं। जब उन्होंने अपने आप को संभालने के लिए बिजली के एक खंभे को पकड़ा तो वह वहां पड़े कुछ खुले तारों के संपर्क में आ गयीं। हालांकि इस दौरान ऑटो और कैब ड्राइवर साक्षी आहूजा को बचाने के लिए दौड़े लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उसे बचाने के प्रयास में उसकी बहन को भी झटका लगा। आहूजा के 9 साल के बेटे और 7 साल की बेटी, जो उनके बगल में खड़े थे, को समय रहते बचा लिया गया।