Monday, February 24, 2025
HomeLatestदो मंजिला दुकान ने पकड़ी आग, जलकर राख हुआ...

दो मंजिला दुकान ने पकड़ी आग, जलकर राख हुआ सारा सामान

लुधियाना (TE): इस समय लुधियाना जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गत दिवस फील्डगंज स्थित दो मंजिला दुकान पर आग लग गई। आग लगने का कारण इन्वर्टर की बैटरी बताया जा रहा है। इस बात की खबर मिलते ही आग को पड़ोसियों की मदद से बुझाने की कोशिश की गई। मगर आग अधिक होने से दमकल विभाग को सूचना की गई।

2 घंटे में आग पर पाया काबू

इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुंची। उन्होंने करीब 2 घंटे की मेहनत करके आग पर काबू पाया।

दुकानदार ने दी जानकारी

इस बात की जानकारी देते हुए दुकानदार राज अरोड़ा ने बताया कि उनकी दुकान फील्डगंज के कूचा नंबर 5 में स्थित है। दुकान का नाम अरोड़ा ब्यूटी सेंटर है। हर सोमवार को बाजार बंद रहने से उनकी दुकान बंद थी। मगर उनकी बेटी दुकान में कुछ सामान भूल गई थी, जिसे लेने वे वहां पहुंची थी। तब बेटी ने देखा कि दुकान से धुआं आ रहा था।

जब उन्होंने दुकान खोली तो उसमें से आग की लपटें निकलने लगी। आग तेजी से फैल रही थी। ऐसे में उसे रोकने के लिे दुकानदार ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। फिर करीब 2 घंटे लगाकर आग पर काबू पाया गया। दुकानदार ने बताया कि आग में उनकी दुकान का काफी सामान जल गया। वहीं आग लगने का कारण उन्होंने इन्वर्टर की बैटरी में शार्ट सर्किट होने की आशंका बताई है।

 

 

spot_img