

पटियाला: बता दें, पंजाब बोर्ड का 12 वीं का नतीजा घोषित हो चुका है। वहीं इससे जु़ड़ी पटियाला शहर से एक बड़ी व अच्छी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शहर के रत्न निवासी में रहने वाली मां-बेटी की जोड़ी की हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल, मां-बेटी मनप्रीत कौर और ईशप्रीत कौर ने इकट्ठे ही 12वीं कक्षा के पेपर दिए। वे दोनों ही परीक्षा में अच्छे अंक लेकर पास हुई है।
मां ने कही यह बात
मां मनप्रीत कौर ने बताया कि 2011 को उनके पति का देहांत हो गया था। इस मुश्किल घड़ी में उन्होंने मेहनत करके अपने बच्चों को पढ़ाया। मगर जब वे नौकरी ढूंढ़ने गई तो उनके उच्च शिक्षा की माग की गई।
ऐसे में उन्होंने करीब 26 साल बाद दोबारा से पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया। इसके बाद उन्होंने इस साल अपनी बेटी के साथ 12 वीं कक्षा के पेपर दिए। उन्होंने परीक्षा में 72% हासिल किए।
सिविल लाइन स्कूल ने मां-बेटी को किया सम्मानित
वहीं दूसरी ओर बेटी ईशप्रीत कौर ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल सिविल लाइन से नॉन-मैडीकल स्ट्रीम में 94% में 12वीं क्लास पाल की है। वे चाहती हैं कि उसके साथ उसकी मां भी पढ़ाई जारी रखें।
इसतरह वे दुनिया के लिए एक बढ़िया मिसाल पेश कर सके। मां-बेटी की इस बढ़िया उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित भी किया है।