लुधियाना (TE): मान सरकार लगातार राज्य के विकास की ओर ध्यान दे रही है। वहीं अब सरकार ने विकास कार्यों व अन्य प्रोजैक्टों को सही तरीके से शुरू करवाने के लिए सभी जिलों में डिवैल्पमैंट प्लान बनाने का निर्णय लिया है। बता दें, इसके लिए सीएम मान ने निर्देश जारी किए है। उन्होंने प्लानिंग डिपार्टमेंट द्वारा संबंधित विभागों से रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है।
इन विभागों को उनके द्वारा मौजूद वित्तीय वर्ष के समय करवाए जाने वाले विकास कार्यों की सारी जानकारी डिस्ट्रिक्ट डिवैल्पमैंट प्लान में शामिल करके रिपोर्ट भेजने की मांग की है। इसके बाद इन रिपोर्टों के आधार पर फंड रिलीज होंगे। ऐसे में विकास कार्यों व अन्य प्रोजैक्टों को करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
ये विभाग हैं शामिल
. मंडी बोर्ड
. नगर निगम
. सिविल सर्जन
. शिक्षा विभाग
. पी.डब्ल्यू.डी. विभाग
. म्यूनिसिपल कमेटियां
. सामाजिक सुरक्षा विभाग
. वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन
. ए.डी.सी. अर्बन एंड रूरल डिवैल्पमैंट
. ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग