

चंडीगढ़ (TE): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से सीएम मान समेत 9 लोगों को बड़ी राहत मिली है। बता दें, साल 2020 में सीएम हाउस घेरते समय इन सबकी पुलिस से झड़प हो गई। इसके चलते पुलिस ने उनपर FIR दर्ज कर ली थी।
मगर अब हाईकोट ने इस पर कार्रवाई करने पर लगाई रोक के आदेशों को बरकरार रखते हुए सुनवाई ना करने का आदेश दिया है। बता दें, उस समय अमन अरोड़ा और हरपाल चीमा भी उनके साथ थे। ऐसे में उनपर भी FIR दर्ज की गई थी।