

फिरोजपुर (TE): माता वैष्णो देवी दरबार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी व अच्छी खबर आई है। बताया जा रहा है कि सरकार नई दिल्ली से कटड़ा के मध्य19-20 मई को 4 स्पैशल ट्रेन चला रही है। ऐसे में भक्तों को मां के दरबार पहुंचने में आसानी होगी।
विभाग ने जारी की सूचना
विभाग ने सूचना जारी करते बताया कि गाड़ी संख्या 04071 नई दिल्ली से 19 व 20 मई रात 11.15 बजे रवाना होगी। रेलगाड़ी सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, ऊधमपुर से होते हुए अगले दिन सुबह 11.25 बजे कटड़ा पहुंच जाएगी।
इसके बाद यहीं से वापसी के लिए गाड़ी संख्या 04072, 20 व 21 मई की शाम 6.30 बजे चलेगी। गाड़ी ऊपर बताए स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 6.50 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। ऐसे में भक्तों को मां के दरबार में पहुंचने में आसानी होगी और उनका समय बचेगा।